भारत से बड़ी संख्या में छात्र विदेशी मुल्क़ों में पढ़ने जाते हैं. जंग से घिरे यूक्रेन में भी इस वक़्त क़रीब 18,000 भारतीय छात्र हैं. वहीं, दुनियाभर में इनकी संख्या 11 लाख से भी ज़्यादा है.
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस वक़्त अलग-अलग देशों में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या कितनी है.
तो आइए, जानते हैं कि अलग-अलग देशों में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या कितनी है?
1. ब्राज़ील में सबसे कम भारतीय छात्र हैं. इनकी संख्या महज़ 4 है.
2. पाकिस्तान में भी कुछ भारतीय छात्र हैं. इनकी संख्या 230 है.
3. जापान में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या 1694 है.
4. ईरान में क़रीब 1700 छात्र हैं.
5. नेपाल में इस वक़्त क़रीब 2200 भारतीय छात्र हैं.
ADVERTISEMENT
6. बांग्लादेश में 5,200 भारतीय पढ़ाई कर रहे हैं.
7. कजाकिस्तान में 5300 भारतीय छात्र गए हैं.
8. फ़्रांस में 10,000 छात्र पढ़ रहे हैं.
9. फिलीपीन्स में क़रीब 15,000 छात्र हैं.
ADVERTISEMENT
10. रूस में 16,500 इंडिटन स्टूडेंट्स हैं.
11. जर्मनी में 20,810 इंडियन स्टूडेंट्स हैं.
12. चीन में क़रीब 23,000 भारतीय छात्र पढ़ने गए हैं.
13. न्यूज़ीलैंड में पढ़ रहे इंडियन स्टूडेंट्स की संख्या 30,000 है.
ADVERTISEMENT
14. ओमान में 43,600 भारतीय छात्र रह रहे हैं.
15. यू.के. में भारतीय छात्रों इंडियन स्टूडेंट्स की संख्या 44,465 है.
16. सऊदी अरब में पढ़ रहे भारतीयों छात्रों की संख्या 80,800 है.
17. ऑस्ट्रेलिया में भारत के 92,383 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
18. अमेरिका में 2,11,930 भारतीय छात्र पढ़ने गए हुए हैं.
19. कनाडा में काफ़ी संख्या में भारतीय छात्र हैं. इनकी संख्या इस वक़्त 2,15,720 है.
20. सबसे ज़्यादा भारतीय छात्र संयुक्त अरब अमीरात में पढ़ाई कर रहे हैं. इनकी संख्या 2,19,500 है.
ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन गंगा’ समेत वो 6 ख़ास अभियान, जो विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए चलाए गए
रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन, तुर्की, मिस्र सूडान, पोलैंड समेत कई दूसरे देशों में भी भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. इनकी कुल संख्या 11 लाख 33 हज़ार 749 स्टूडेंट्स है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़