Son Helps Mom Quit Low-Pay Job: इंटरनेट की बदौलत आज लोग अपनी मनचाही स्किल सीख पसंदीदा फ़ील्ड में काम कर रहे हैं. इसने बहुत से लोगों की ज़िंदगी संवारी है. ऐसी ही एक इंस्पिरेशनल स्टोरी हम आपके लिए लेकर आए हैं.
ये कहानी है एक बेटे की जिसने अपनी मां को एक कम वेतन वाली नौकरी छुड़वा उसके आराम से घर में रहने का सपना पूरा किया.
ये भी पढ़ें: मिलिए उत्तराखंड के दशरथ मांझी से, 12 साल में बदल डाला नदी का रुख और बचा लिया कई गांवों को
बात हो रही है ट्विटर यूज़र आयुष गोयल की, उनकी मां कभी 5,000 रुपये मासिक के वेतन पर फ़ैक्ट्री में काम करती थीं. उनके घर के हालात कुछ ऐसे थे कि एक बार मां के पास बेटे की कॉलेज की फ़ीस तक भरने के पैसे नहीं थे.
My mum just escaped her $70/month 9-5 to become a full-time mother and wife.
— Ayush Goyal (@heyAyuush) May 30, 2023
This was her dream.
I still remember when we both cried in the bathroom because we had no money for my college.
Twitter not only changed my life but my mother's as well.
Grateful to my 764 friends🤗 pic.twitter.com/YzvsexDXqk
तब मां-बेटे दोनों के आंखों से आंसू झर-झर बहे थे. लेकिन भला हो इंटरनेट का. आयुष ने पहले अकाउंटेंट की जॉब हासिल की और फिर इसकी मदद से ही मुफ़्त में कॉपीराइटिंग करना सीखा. अब वो ऑनलाइन ही बतौर कॉपीराइटर काम कर रहे हैं.
यही नहीं वो इससे इतने रुपये कमा रहे हैं कि अब उनकी मां को फैक्ट्री में काम करने की ज़रूरत नहीं. उन्होंने अपनी ये स्टोरी ट्विटर पर शयेर की है.
I made my first $1,000 online working in my Kitchen Office.
— Ayush Goyal (@heyAyuush) May 25, 2023
We lived in a one-room tiny apartment. (No dedicated office)
But now we just moved into a 2-room apartment with my dedicated office.
And boy, the next 6 months are going to be crazy.
CRAZY.
Love you all. 🤗🤗 pic.twitter.com/DPZy5abWyd
आयुष ने बताया कि वो ट्विटर के ज़रिये ही उन्हें कॉपीराइटिंग के लिए क्लाइंट मिलते हैं. इस काम से उनकी अच्छी ख़ासी आमदनी होती है. इसकी मदद से ही वो एक बड़े घर में शिफ़्ट हो सके. यही नहीं पहले वो किचन में बैठकर काम करते थे, मगर अब उनके पास एक छोटा सा ऑफ़िस भी है.
ये भी पढ़ें: किसी बड़ी प्रेरणा से कम नहीं है बिहार का ‘धरहरा’ गांव, बेटी के जन्म पर लगाए जाते हैं 10 पौधे
इनकी ये कहानी ट्विटर पर वायरल है. इससे बहुत से लोग प्रेरित और भावुक हुए. यही नहीं उन्होंने आयुष की तारीफ़ करते हुए उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. आप भी देखिए:
Inspirational.
— Virgil Brewster (@thevirgilbrew) May 31, 2023
This is only the beginning for you.
Ayush, this brought tears to my eyes.
— Aimen (@AimenBatool) May 31, 2023
That's incredible. More power to you! Following your journey, now.
All the best brother… you are making your parents proud… big hug 🫂
— Rupesh Salve | $100k Agency (@NicheGoldmine) May 30, 2023
This is a dream for every young man in this world.
— Alhady R Majid (@alhadyrmajid) May 31, 2023
Congratulations Ayush!
This is a dream for every young man in this world.
— Alhady R Majid (@alhadyrmajid) May 31, 2023
Congratulations Ayush!
Kicking ass Ayush – I LOVE these stories!
— Adi Verma (@adityatheverma) May 30, 2023
You've no idea how much I love this.
— Akhil (@Akhil_MTLegal) May 30, 2023
Keep on making yourself and your parents proud, Ayush.
So proud of you Ayush.
— LuV🖋️ (@UVMarshal) May 31, 2023
👊
सफलता की ऐसी कहानियां हर किसी को भावुक कर जाती हैं. आपको ये कहानी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में बताना.