Son Helps Mom Quit Low-Pay Job: इंटरनेट की बदौलत आज लोग अपनी मनचाही स्किल सीख पसंदीदा फ़ील्ड में काम कर रहे हैं. इसने बहुत से लोगों की ज़िंदगी संवारी है. ऐसी ही एक इंस्पिरेशनल स्टोरी हम आपके लिए लेकर आए हैं.

ये कहानी है एक बेटे की जिसने अपनी मां को एक कम वेतन वाली नौकरी छुड़वा उसके आराम से घर में रहने का सपना पूरा किया.  

ये भी पढ़ें: मिलिए उत्तराखंड के दशरथ मांझी से, 12 साल में बदल डाला नदी का रुख और बचा लिया कई गांवों को

How this man helps mom quit low paying job
twitter

बात हो रही है ट्विटर यूज़र आयुष गोयल की, उनकी मां कभी 5,000 रुपये मासिक के वेतन पर फ़ैक्ट्री में काम करती थीं. उनके घर के हालात कुछ ऐसे थे कि एक बार मां के पास बेटे की कॉलेज की फ़ीस तक भरने के पैसे नहीं थे.

तब मां-बेटे दोनों के आंखों से आंसू झर-झर बहे थे. लेकिन भला हो इंटरनेट का. आयुष ने पहले अकाउंटेंट की जॉब हासिल की और फिर इसकी मदद से ही मुफ़्त में कॉपीराइटिंग करना सीखा. अब वो ऑनलाइन ही बतौर कॉपीराइटर काम कर रहे हैं.

How this man helps mom quit low paying job
twitter

यही नहीं वो इससे इतने रुपये कमा रहे हैं कि अब उनकी मां को फैक्ट्री में काम करने की ज़रूरत नहीं. उन्होंने अपनी ये स्टोरी ट्विटर पर शयेर की है. 

आयुष ने बताया कि वो ट्विटर के ज़रिये ही उन्हें कॉपीराइटिंग के लिए क्लाइंट मिलते हैं. इस काम से उनकी अच्छी ख़ासी आमदनी होती है. इसकी मदद से ही वो एक बड़े घर में शिफ़्ट हो सके. यही नहीं पहले वो किचन में बैठकर काम करते थे, मगर अब उनके पास एक छोटा सा ऑफ़िस भी है.

ये भी पढ़ें: किसी बड़ी प्रेरणा से कम नहीं है बिहार का ‘धरहरा’ गांव, बेटी के जन्म पर लगाए जाते हैं 10 पौधे

इनकी ये कहानी ट्विटर पर वायरल है. इससे बहुत से लोग प्रेरित और भावुक हुए. यही नहीं उन्होंने आयुष की तारीफ़ करते हुए उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. आप भी देखिए:

सफलता की ऐसी कहानियां हर किसी को भावुक कर जाती हैं. आपको ये कहानी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में बताना.