फ़ेक PAN Cards और एक से ज़्यादा PAN Cards रखने वालों से निपटने के लिए इंकम टैक्स विभाग ने एक अहम कदम उठाया है, जिसके तहत 11.44 लाख PAN Cards ब्लॉक कर दिए गए हैं. हो सकता है कि इन लाखों कार्ड में आपका भी कार्ड ब्लॉक हो गया हो.
अपने कार्ड की मान्यता जांचने के लिए ये करें.
1) आय कर विभाग की वेबसाइट पर जायें.
2) Know Your PAN पर क्लिक करें.
3) अपना सर नेम, नाम, PAN स्टेटस, जन्म की तारीख़ और मोबाइल नंबर डालें.
4) जो OTP आपके मोबाइल पर भेजा गया है वो डालें.
5) अगर आपका PAN Card मान्य है, तो ‘Active’ लिखा आयेगा.
अगर एक ही डीटेल वाले कई PAN नम्बर हुए, तो अलर्ट आएगा और आपसे अधिक जानकारी मांगी जाएगी.
कुछ दिन पहले इंकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने के लिए PAN Card का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा न करने पर दिसम्बर 2017 तक आपक PAN Card अमान्य घोषित किया जा सकता है.