कोर्ट के फ़ैसले के बाद बेशक गुरमीत राम रहीम सिंह सलाखों के पीछे पहुंच गए हों, पर अब भी डेरा और उसके समर्थकों के ख़िलाफ़ पुलिस की जांच जारी है. इस जांच के दौरान अधिकारियों को डेरे के सिरसा मुख्यालय से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं.
Haryana: Huge cache of arms recovered by Police from #DeraSachaSauda HQ in Sirsa. pic.twitter.com/2yPVewn05L
— ANI (@ANI) September 4, 2017
इसके साथ ही बाबा की गिरफ़्तारी के बाद से फ़रार हुई उनकी कथित बेटी हनीप्रीत इंसान को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने पंचकुला के सेक्टर 20 से हिरासत में ले लिया है. हनीप्रीत सेक्टर 20 में ही दवाई की दुकान चलाने वाले सतपाल सिंह के घर छिपी हुई थीं.

इस मामले से जुड़ी हर कारवाही पर पंचकुला के कमिश्नर खुद नज़र रखे हुए हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़