एक ओर जहां दुनियाभर में सभी लोग ठंड से बेहाल हैं, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में भीषण गर्मी के कारण हज़ारों जीव-जन्तुओं की मौत हो गई. घटना बीते रविवार की है, जब सिडनी के पश्चिमी उपनगरीय इलाके में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के कारण कई चमगादड़ों की जान चली गई.

Campbelltown Flying Fox Colony Manager Kate Ryan ने Local Camden Advertiser को बातचीत के दौरान बताया कि रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के कारण मानों सभी जानवर उबल रहे हों. बेहद गर्म तापमान का सीधा असर उनके मस्तिष्क पर पड़ा और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वो गर्म रेत पर बिना किसी छांव के खड़े हुए हैं.

1939 के बाद रविवार को सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया. बताया जा रहा है कि सिडनी के पेंरिथ का तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. Rescue and Education Service (WIRES) के मुताबिक, तेज़ गर्मी के कारण कई चमागदड़ों की हालत बेहद ख़राब थी, तो वहीं दूसरी ओर हज़ारों चमगादड़ों ने दम तोड़ दिया.

भयानक हादसे के बाद बचाव दल करीब 100 से अधिक जानवरों की जान बचाने में कायमाब रहा, तो वहीं कई जीव-जन्तु ज़मीन और पेड़ों पर मरे पड़े हुए थे. WIRES ने सोशल मीडिया पर बातचीत करते हुए बताया, कठिन समय में स्वंयसेवकों ने चमगादड़ों को पानी पिलाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन अफ़सोस उनमें से बहुतों को हम ज़िंदा नहीं बचा पाए.

Source : HT