रेयान इंटरनेशनल स्कूल, भोंडसी में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की हत्या ने जहां सभी को चौंका दिया था, वहीं उसकी हत्या के इल्ज़ाम में पकड़े गए स्कूल बस कंडक्टर, अशोक कुमार को हिरासत में लिए जाने के बाद इस केस से जुड़ी नई-नई परतें खुल रही हैं. जो कहीं न कहीं ये इशारा कर रही हैं कि ये मामला उतना साफ़ नहीं है, जितना दिख रहा था.

Aaj Tak

अशोक कुमार को गुरुवार को हिरासत में लिया गया था और तभी से प्रद्युम्न के परिवार की तरफ़ से ये मांग की जा रही है कि इस केस की CBI जांच हो. अब अशोक कुमार की पत्नी ये दावा कर रही है कि उसके पति ने ख़ून नहीं किया है और उसने जो भी कहा, वो पुलिस के दबाव में आ कर कहा है.

Hindustan Times
अशोक की पत्नी ममता उससे मिलने जेल गयी थी और उसी के बाद उसका ये बयान आया है. उसका कहना है कि जैसे ही वो जेल में पहुंची, अशोक उसे देख कर रोने लगा और उसके पहले शब्द यही थे कि उसने प्रद्युम्न की हत्या नहीं की. उसे हिरासत में लाकर पुलिस काफ़ी प्रताड़ना दे चुकी है, उसे दो इंजेक्शन लग चुके हैं, उसे नहीं पता ये इंजेक्शन किस लिए लगे हैं.
Hindustan Times

अशोक की तरफ़ से केस लड़ रहे वकील का कहना है कि वो अपने मुवक्किल से मिलने गए थे और उसने उन्हें स्कूल पहुंचने, टॉयलेट यूज़ करने और वापस आने के 10 मिनट विस्तार से बताये. अशोक ये कह चुका है कि उसके वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी और उसके पास कोई चाक़ू नहीं था.

यही बात उसके साथ बस चलाने वाले ड्राईवर ने कई न्यूज़ चैनल्स को दिए इंटरव्यू में भी कही थी कि बस के टूल बॉक्स में कोई चाकू नहीं रहता.

ANI

प्रद्युम्न के परिवार को ये केस कहीं से सुलझता हुआ नहीं दिखा रहा. उसका परिवार जो सवाल पूछ रहा है, वो सवाल हम में से कईयों के मन में आया होगा. जब प्रद्युम्न पर इतना हमला हुआ, तो वो चिल्लाया ज़रूर होगा, लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी ने उसकी आवाज़ ही नहीं सुनी. ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस की कार्यवाई अभी तक नहीं दे पायी है.

Inkhabar

वहीं, अशोक की गिरफ़्तारी को सही फ़ैसला बताते हुए पुलिस कमिश्नर, संदीप खिरवार का कहना है कि पुलिस की कार्यवाई सही दिशा में है और इस केस में कुछ भी छुपाया नहीं जा रहा है.

एक मासूम की जान जा चुकी है और कहीं ऐसा न हो कि गुनेहगार को बचाने के लिए किसी और निर्दोष की जान चली जाए. हम आशा करते हैं कि प्रद्युम्न को न्याय मिले और उसके हत्यारे को सज़ा.