मॉस्को में एक बार फिर भारत का डंका बजा है. दरअसल, हैदराबाद के ज्योतिषी और न्यूमरॉलज़िस्ट टी. एस. विनीत भट्ट को ‘Best Astrologer of The World’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. विनीत को ये सम्मान बीते शुक्रवार को मॉस्को में आयोजित, ‘रशियन-इंडियन इकॉनमिक डायलॉग’ के दौरान दिया गया.

इवेंट का आयोजन, ‘पीसमेकर्स इंटरनेशनल’ नामक चैरिटी संस्था की तरफ़ से किया गया था. Duma के डिप्टी स्पीकर और इतिहासकार, Andrey.N Svintsov ने विनीत को Best Astrologer के अवॉर्ड से सम्मानित किया. विनीत के लिए ये पल बेहद ख़ास था. 37 साल के विनीत भट्ट, केरल के बावनपल्ली में रहते हैं. विनीत ही नहीं, बल्कि उनके परिवार की पिछली 3 पीढ़ियों को ज्योतिष विद्या में महारत हासिल है.

Numerology, Gemology और Vastu में महारत हासिल कर चुके, भट्ट को ये अवॉर्ड सटीक भविष्यवाणी के लिए मिला है. इस गर्व के मौके पर भट्ट ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, ‘मेरी प्रतिभा को रूस द्वारा सम्मान मिला, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. इस बात की असीम ख़ुशी है कि मुझे Best Astrologer के अवॉर्ड से नवाज़ा गया.’

Source : timesofindia