Covid-19 महामारी के चलते हुए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बिजली विभाग ने कई लोगों को बिजली का बिल नहीं भेजा था. क्योंकि विभाग के कर्मचारी मीटर की रीडिंग लेने नहीं पहुंच पा रहे थे. अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोगों को बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं. इन बिजली के बिल को देख कर लोगों को शॉक लग रहा है.
तेलंगाना के एक शख़्स के साथ भी ऐसा ही हुआ है. लॉकडाउन से पहले उसका बिजली का बिल अधिकतम 1000 रुपये तक आता था. लेकिन लॉकडाउन के बाद हैदराबाद के बिजली विभाग ने उसे 6.67 लाख रुपये का बिल भेज दिया.
इतना लंबा-चौड़ा बिल पाने वाले इस शख़्स का नाम वीरबाबू है. वो हैदराबाद के अंबरपेट इलाके में रहते हैं. इस बिल को देख उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत बिजली विभाग(TSSPDCL) से की. साथ ही ये भी लिखा कि बिजली विभाग चाहे तो अपना घर नीलाम कर वो इस बिल को भर सकते हैं. लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला.
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बिल के साथ अपना एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद TSSPDCL के कर्मचारी उनके घर गए.
उन्होंने मीटर बदल कर बताया कि उन्हें ग़लत बिल सेंड कर दिया गया था. असल में उनका बिजली का बिल 8,716 रुपये था.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.