हैदराबाद के एक शख़्स ने अपने पुरुषत्व को साबित करने के लिए अपने ससुरालवालों को अपना एक पॉर्न वीडियो भेज दिया.

32 वर्षीय विबावसु को नपुसंक कह दिया गया और उसका तलाक होने के आसार बनने लगे.

ख़ुद को ‘मर्द’ साबित करने के लिए विबावसु ने अपनी पत्नी, अनूषा के परिवार वालों को 5 मिनट का पॉर्न वीडियो भेज दिया, जिसमें वो किसी अन्य महिला के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था.

Best Home Remedies

इस हरकत के बाद अनूषा के परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद Vibavasu को हिरासत में ले लिया गया.

विबावसु और अनुषा की शादी 2016 में हुई थी. इंस्पेक्टर दी.चिथ्रा ने TOI को बताया,

शादी के बाद, सिर्फ़ 15 दिन ही पतिू-पत्नी साथ रहे. अनtषा अपने माता-पिता के घर वापस आ गई, मन-मुटाव मिटाने के सभी प्रयास विफ़ल साबित हुए. अनूषा ने तलाक के लिए एक फ़ैमिली कोर्ट में अर्ज़ी डाल दी और कहा कि उसका पति नंपुसक है. Vibavasu को जब ये पता चला, तो वो बौखला गया.
DNA

इंस्पेक्टर चिथ्रा के शब्दो में,

विबावसु ने अपनी पत्नी के आरोपों को ग़लत साबति करने के लिए एक अन्य महिला के साथ मिलकर पॉर्न वीडियो बनाया. वीडियो देखकर लगता है कि ये किसी तीसरे ने बनाया है.

पूछताछ के दौरान विबावसु ने पॉर्न वीडियो बनाकर ससुरवालों को भेजने की बात क़ुबूली.

इस पूरी घटना में कौन कुसूरवार है, कौन नहीं कहना मुश्किल. मामले की जांच चल रही है.