हमारे देश में ट्रैफ़िक रूल्स की परवाह लोग तब तक नहीं करते जब तक कि उनका चालान न कट जाए. कोई कहीं भी गाड़ी पार्क कर देता है. रेड लाइट पर अगर पुलिस वाले न दिखाई दें तो रेड लाइट तोड़ देते हैं. ऐसे लोगों को हैदराबाद पुलिस से सीख लेना चाहिए, जिसने ग़लत जगह पर पार्किंग करने के लिए अपने ही ACP का चालान काट दिया.
ये पूरा वाकया 15 नवंबर का है. एक पत्रकार ने हैदराबाद पुलिस को ट्वीट किया. उसमें उन्होंने लिखा- ‘क्या हैदराबाद ट्रैफ़िक पुलिस इस कार का चालान काटेगी, जो नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी है. जगह-माकनकली ट्रैफ़िक पुलिस स्टेशन. समय-3 PM.’
— Abhinay Deshpande (@AbhinayTheHindu) November 17, 2018
हैदराबाद पुलिस ने उनके ट्वीट पर तुरंत रिप्लाई किया. साथ ही ई-चालान की कॉपी शेयर की. इस ट्वीट में उन्होंने जिस ACP का चालान काटा था उ,न्हें भी टैग किया.
#HYDTPallRequalB4Law Challan issued for Wrong Parking. @syedmohammedd @YakaswamyChalla @AbhinayTheHindu @AddlCPTrHyd pic.twitter.com/rybxxPHv3C
— Hyderabad Traffic Police (@HYDTP) November 15, 2018
इस पूरे मामले पर हैदराबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनिल कुमार ने अपनी सफ़ाई पेश करते हुए कहा- मैं 15 नवंबर को माकनकली पुलिस स्टेश की विजिट पर गया था. लेकिन मुझे पता नहीं था कि मेरे ड्राइवर ने नो पार्किंग ज़ोन में कार पार्क कर दी है. ट्वीट के ज़रिये मुझे इसका पता चला और मैंने तुरंत ही ट्रैफ़िक पुलिस को चालान करने को कहा था. मेरे ड्राइवर ने 235 रुपये का चालान भर दिया है.
Telangana: Anil Kumar, Additional Commissioner, Traffic, Hyderabad City was fined for parking in a no-parking zone near Mahankali Traffic police station on 15th November. (File pic of Anil Kumar) pic.twitter.com/ISyQijwJhb
— ANI (@ANI) November 17, 2018