बहुमंज़िला इमारत में आग लगने के कारण उसमें फंसे लोगों को बचाने के लिए वहां मौजूद एक बहादुर कॉन्सटेबल ने बहादुरी और साहस का परिचय दिया. इस कॉन्सटेबल का नाम भीम राव है. यह बहादुर जवान आग में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए बिल्डिंग में घुस गया और 20 से ज़्यादा लोगों की जान बचा ली, लेकिन खुद बुरी तरह से झुलस गया.

यह घटना बीते सोमवार को हैदराबाद के हुमायूं नगर के पास स्थित बहुमंजिली इमारत में आग लगने से हुई. जिस समय बिल्डिंग में आग लगी थी राव बंदोबस्त ड्यूटी पर तैनात थे. तभी कुछ स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी राव को दी और सूचना मिलते ही वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. लेकिन वहां पहुँचने के बाद ही उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि यह काम बेहद चुनौतीपूर्ण है क्योंकि पहली मंजिल पर लगी आग दूसरी मंजिल तक पहुंच चुकी थी. और बिल्डिंग के फ्लैट्स में बच्चे-बुज़ुर्ग फंसे हुए थे. लेकिन समय न गंवाते हुए राव ने खुद ही लोगों को वहां से निकलने का फैसला लिया. उन्होंने फ़ायर ब्रिगेड के आने का इंतज़ार नहीं किया. लोगों की जान बचाते हुए वो बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए थे, उनको तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया.

राव ने बताया, ‘जब आग लगी तो ऊपरी मंजिल पर रह रहे लोगों ने नीचे आने के बजाए सीढ़ियों से ऊपर भागना शुरू कर दिया. उन्हें नीचे लाने के लिए मुझे भी ऊपर जाना पड़ा.’ इसके साथ ही वो बताते हैं, ‘उन लोगों में कई बुजुर्ग शामिल थे, जो फुर्तीले नहीं थे. चीखने की आवाज सुन मैं उनके फ्लैट की ओर भागा और उन्हें बाहर निकालना शुरू किया. इसके बाद सीढ़ियों से उन्हें सुरक्षित नीचे लेकर आया.’
एरिया कोर्पोरेशन की आयशा रुबिना ने बताया, ’ये संयोग ही था कि संयोग से कॉन्सटेबल राव ने किचन से गैस सिलिंडर हटा दिया था. ऐसा कर उसने कई लोगों की जान बचायी.’
गौरतलब है कि 2009 में राव पुलिस फोर्स ज्वाइन की थी और कुछ समय पहले ही चैत्रीनाका से उनका ट्रांसफर हुमायूं नगर हुआ था.
Great Job Bheem Rao Garu 👍 @TelanganaDGP should recognise his brave act https://t.co/KhtVXJ0Xvo
— KTR (@KTRTRS) 16 January 2017
राव की बहादुरी और जांबाजी ने निगम प्रशासन व शहरी विकास मंत्री के. तारक रामा राव का ध्यान खींचा. मंत्री ने ट्वीटर पर डीजीपी अनुराग शर्मा को भीम राव के इस साहसी काम की जानकारी दी. साहत ही उन्होंने अपने ट्वीट में भीम राव की बहादुरी की सराहना भी की है.
इस बहादुर सिपाही को सोशल मीडिया पर लोगों की खूब सराहना मिल रही है.
.@KTRTRS well…his work is recognized 👍👍 @TelanganaDGP pic.twitter.com/ghL662zjwO
— TrivikramFan (@4ever_PK) 18 January 2017
Brave cop saves 20 from fire-hit building in <b>Hyderabad</b>: HYDERABAD: Courage takes… https://t.co/LEGKu7zibv
— hyderabadi (@hydtweets) 17 January 2017
इस बहादुर सिपाही के जज़्बे को ग़ज़बपोस्ट का सलाम!