कई घरों में आज भी शादी के बाद पति-पत्नी की पहली रात पर सफ़ेद चादर बिछाई जाती है. अरेंज मैरिज में कई बार लड़के शादी से पहले लड़की के सामने ये सवाल भी रख देते हैं, ‘वर्जिन हो या नहीं’.
इस अंधविश्वास को हमारे समाज से मिटाने में 100-200 साल और लगेंगे. आमतौर पर हमारा यही मानना है कि गांव-देहात, छोटे शहरों में ही ‘हाइमन’ को लेकर हाय-तौबा मचाई जाती है. इस भ्रम को चकनाचूर कर दिया है एक वेबसाइट ने.

ट्विटर पर एक महिला ने Online Website और हमारे तथाकथित ‘Progressive’ समाज और दुनिया के सबसे बड़े वेबसाइट की हक़ीक़त साफ़ कर दी है,
Wow. Didn’t believe the RT, so had to check. This really exists. I can only say wow. Bloody WTF wow. pic.twitter.com/ce6oI7ODc1
— Anamika- Don’t @ me- See pinned tweet. (@NameFieldmt) November 12, 2019
वेबसाइट पर 3100 रुपये में i-Virgin नामक पाउडर बिक रहा है, जो First Night पर Virginity Renew करने की गारंटी दे रहा है.
अब तक समझते थे कि शिक्षा की कमी की वजह से देश के एक ख़ास तबके में ही वर्जिनिटी को लेकर अंधविश्वास है पर वेबसाइट पर इस सामान की लिस्टिंग देखकर वो भ्रम दूर हो गया.
ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया-
I thought it was a fake post but damn amazon is selling some shit … “i virgin” saving marriages since “scheduled traffic” because your self respect lies in your pants
— Ria Ghosh Bhaumik (@RiaBhaumik1) November 13, 2019
What the fuck really ! Is it some kind of joke ?
— #Foreigner Virtual ∞ (@IIVirtual) November 13, 2019
Can we reset the fucking evolution already ?
Wtf! Who even came up with this product? Horrifying.
— Riya J (@gulabiglares) November 13, 2019
Wah! Misogyny is such a lucrative industry.
— Pixel Pioneer (@jabberthonky) November 13, 2019
😂😂😂 matlab kuchh bhi becho, Desh me grahak zarur milenge.
— b (@burhanqutub) November 12, 2019
WTF. WTF WTF WTF WTF WTF
— Shri (@shrishrishrii) November 12, 2019
what the actual fuck
— புஞ்சை குமாரசாமி (@aruink_) November 12, 2019
इस मामले पर वेबसाइट की तरफ़ से अभी तक कोई सफ़ाई, कोई बयान नहीं आया है. इस तरह का सामान बिकना कहीं न कहीं वेबसाइट की सोच को दर्शाता है. शायद वेबसाइट के लिए ऐसे सामान बेचना सामाजिक अंधविश्वासों को दूर करने से भी ज़्यादा ज़रूरी है! उससे भी ज़्यादा महान है कंपनी जिसने ये सामान बनाया.
आपकी सोच मायने रखती है, कमेंट बॉक्स में अपनी राय ज़रूर दें.