भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. इस दौरान मध्य प्रदेश के रेवा के रहने वाले नायक, दीपक कुमार सिंह भी शहीद हो गए थे.  

ndtv

दीपक सिंह के शहीद होने की ख़बर मिलते ही रीवा ज़िला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित उनके गांव के लोग शोक में डूब गए.  

बताया जा रहा है कि दीपक लद्दाख स्थित अपनी पोस्ट से कुछ दिन पहले घर फ़ोन करके अपनी दादी को बताया था कि वो लॉकडाउन के बाद घर आएगा. परिवार को मालूम नहीं था कि ये दीपक के साथ उनकी अंतिम बातचीत होगी. 

bhaskar

7 महीने पहले हुई थी शादी

30 वर्षीय दीपक सिंह साल 2013 में सेना में शामिल हुए थे. वर्तमान में वो ‘बिहार रेजिमेंट’ के साथ गलवान घाटी में तैनात थे. दीपक की शादी 7 महीने पहले 30 नवंबर, 2019 को हुई थी. उनकी पत्नी रेखा सिंह, मध्य प्रदेश के सिरमौर में ‘नवोदय आवासीय विद्यालय’ में काम करती हैं. दीपक के बड़े भाई प्रकाश सिंह भी सेना में हैं और राजस्थान के जैसलमेर में तैनात हैं. जबकि पिता गजराज सिंह किसान हैं.  

bhaskar

PTI से बातचीत में शहीद दीपक सिंह की 85 वर्षीय दादी फूल कुमारी ने कहा कि, मैंने कुछ दिन पहले ही दीपक से बात की थी. तब उसने बताया था कि वो लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद छुट्टी लेकर घर आएगा, लेकिन अब हमें उनकी मौत की ख़बर मिली है.  

दीपक की मां का कई साल पहले ही निधन हो गया था और तब से मैं उसकी देखभाल कर रही थी. दीपक बहुत ही अच्छा इंसान था. वो घर के हर व्यक्ति से बेहद प्यार करता था, इसीलिए घर में सभी लोग दीपक को बेहद पसंद करते थे. गांव के लोग भी उसका सम्मान करते थे. 

bhaskar

शहीद दीपक सिंह के परिवार ने बताया कि भारतीय सेना के अधिकारियों ने बुधवार सुबह 8 बजे के क़रीब उन्हें दीपक की मौत की जानकारी दी. तभी से पूरे गांव में में एक निराशा की लहर दौड़ पड़ी है. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद सैनिक दीपक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करने में अनुकरणीय साहस दिखाया है और कर्तव्य के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया. 

जय हिन्द