मोबाइल वीडियो गेम प्रेमियों के लिए एक अच्छी ख़बर है. महीने के अंत में भारतीय वायु सेना उनके लिए एक गेम लेकर आ रही है, गेम का ट्रेलर शनिवार को लॉन्च किया गया.
इस वीडियो गेम को एंड्रॉएड और iOS पर खेला जा सकता है, इसे Professional Game Studios ने तैयार किया है. अभी इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है कि ये गेम मुफ़्त होगा या इसे ख़रीदना होगा. इस गेम का नाम Indian Air Force: A Cut Above रखा गया है.
एयर फ़ोर्स ने अपने गेम में विंगकमांडर अभिनंदन से मिलते-जुलते चहरे को हीरो को इस्तेमाल किया है. अभिनंदन के मुंछों के स्टाइल को वीडियो गेम में देखा जा सकता है.
बता दें कि विंगकमांडर अभिनंदन अकेले ऐसे पायलट हैं, जिन्होंने रूसियों द्वारा बनाए गए एक पुराने MIG 21 विमान से F-16 कॉम्बेट एयरक्राफ़्ट को मार गिराया है, हालांकि बाद में अभिनंदन की एयरक्राफ़्ट भी क्षतिग्रस्त हुआ और 60 घंटों के लिए पाकिस्तानी सेना के कब्जे़ में रहे.
IAF ने बताया कि वर्तमान में गेम सिंगल प्लेयर के लिए ही है, जो बाद में मल्टी प्लेयर कर दिया जाएगा, इंडियन गेमिंग वर्ल्ड में इस खेल को लेकर उत्साह दिख रहा है.