जी ये तस्वीर इयान वुलफर्ड की है. आखिर इयान वुलफर्ड कौन हैं? तो आपको बता दें कि ये शख़्स आप से और हम से भी ज़हीन हिंदी बोल सकते हैं. विश्वास नहीं हो रहा ना.
चलिए ये देखिए ज़रा जनाब:
क्यों कैसा लगा? पता चला ना कि ये तो भारत और हिंदी के बारे में आपसे भी ज़्यादा जानते हैं.
इयान फिलहाल बतौर हिंदी विषय के लैक्चरार, La Trobe University में पढ़ा रहे हैं. हिंदी भाषा और साहित्य में इन्होंने अपनी पढ़ाई ऑस्टिन की यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सस से की है. अभी ऑस्टेलिया के मेलबर्न में रहते हैं इयान वुलफर्ड.
यहां इस वीडियो में इयान एक लप्रेक (लघु प्रेम कथा) सुना रहे हैं:
इसके अलावा साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की एक कविता जिसका शीर्षक है ‘हताशा से एक व्यक्ति बैठ गया था’, यहां सुनिए वो कविता:
इयान वुलफर्ड सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं.
इंडिया का सब से बड़ा प्रमब्लेम ये है कि देवनागरी लिपि में कोई कैप्सलॉक नहीं #हिंदीदिवस
— Ian Woolford (@iawoolford) September 14, 2016
रघुवीर सहाय के विचार:
पुरस्कारों के नाम हिन्दी में हैं
हथियारों के अंग्रेज़ी मेंयुद्ध की भाषा अंग्रेज़ी हैविजय की हिन्दी~ रघुवीर सहाय#हिंदीदिवस #HindiDiwas
— Ian Woolford (@iawoolford) September 14, 2016
यहां सुनिये सफ़दर हाशमी की कविता ‘किताबें करती हैं बातें’
किताबें करती हैं बातें.. https://t.co/8YzjB9Xz9x
— BBC Hindi (@BBCHindi) September 12, 2016
यहां देखिए ज़रा:
इयान वुलफर्ड सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों में हिंदी के प्रति एक अलख जगाने का काम कर रहे हैं. हिंदी को लेकर जागरुकता बढ़ाने में जिन लोगों का नाम आज लिया जाता है इयान उनमें से एक हैं. इनके इस संजीदा काम के लिए हम इनका धन्यवाद करते हैं.