जी ये तस्वीर इयान वुलफर्ड की है. आखिर इयान वुलफर्ड कौन हैं? तो आपको बता दें कि ये शख़्स आप से और हम से भी ज़हीन हिंदी बोल सकते हैं. विश्वास नहीं हो रहा ना.

Indiatoday

चलिए ये देखिए ज़रा जनाब:

क्यों कैसा लगा? पता चला ना कि ये तो भारत और हिंदी के बारे में आपसे भी ज़्यादा जानते हैं.

इयान फिलहाल बतौर हिंदी विषय के लैक्चरार, La Trobe University में पढ़ा रहे हैं. हिंदी भाषा और साहित्य में इन्होंने अपनी पढ़ाई ऑस्टिन की यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सस से की है. अभी ऑस्टेलिया के मेलबर्न में रहते हैं इयान वुलफर्ड.

यहां इस वीडियो में इयान एक लप्रेक (लघु प्रेम कथा) सुना रहे हैं:

इसके अलावा साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की एक कविता जिसका शीर्षक है ‘हताशा से एक व्यक्ति बैठ गया था’, यहां सुनिए वो कविता:

इयान वुलफर्ड सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं.

रघुवीर सहाय के विचार:

यहां सुनिये सफ़दर हाशमी की कविता ‘किताबें करती हैं बातें’

यहां देखिए ज़रा:

Twitter

इयान वुलफर्ड सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों में हिंदी के प्रति एक अलख जगाने का काम कर रहे हैं. हिंदी को लेकर जागरुकता बढ़ाने में जिन लोगों का नाम आज लिया जाता है इयान उनमें से एक हैं. इनके इस संजीदा काम के लिए हम इनका धन्यवाद करते हैं.