कर्नाटक सरकार ने बीते सोमवार को एक चौंकाने वाला फैसला लिया.सरकार ने एक सीनियर IAS अफ़सर और डिपार्टमेंट ऑफ़ इन्फ़ोर्मेशन के प्रींसिपल सेक्रेटरी का बिना किसी नई पोस्टिंग के तबादला कर दिया. ये अफ़सर प्रवासी मज़दूरों को घर भेजने में अहम भूमिका निभा रहे थे.
मणिवन्नन मज़ूदरों को, मालिकों द्वारा पगार न दिये जाने के मामले पर आवाज़ उठा रहे थे. उन्होंने सरकार को ट्वीट करके कहा था कि वो सभी मालिकों को नोटिस भेज देंगे. कुछ सूत्रों का कहना है कि कुछ मंत्रियों को उनका ये रवैया पंसद नहीं आया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बेंगलोर ऐम्प्लॉयर एसोशियएशन ने बी.एस. येदुरप्पा को चिट्ठी लिखकर को ‘लेबर डिपार्टमेंट के प्रमुख को बदलने’ की मांग भी की थी. उनका कहना था कि डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी मज़दूरों को भड़का रहे हैं और मज़दूरों ने अपने मालिकों के ख़िलाफ़ शिकायतें दर्ज की है