दुनिया का सबसे बड़ा यात्री जहाज़, Titanic याद है? उस पर बनी फ़िल्म तो आपने देखी ही होगी. दुनिया के सबसे बड़े यात्री जहाज़, Titanic के डूबने की वजह थी, एक बहुत बड़ा Iceberg. Iceberg की एक बहुत बड़ी खासियत है, इसका ज़्यादातर हिस्सा समुद्र की सतह से नीचे रहता है. सतह के ऊपर से देखने पर ये सिर्फ़ बर्फ़ का एक टुकड़ा लगता है.

कनाडा के पूर्वी समुद्री तट पर बसे छोटे से गांव, Ferryland के पास 150 फ़ीट लंबा Iceberg तैरता हुआ पहुंच गया है. इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. Newfoundland को ‘Iceberg Alley’ के नाम से भी जाना जाता है. 1912 में Titanic जहाज़ की पहली यात्रा को जिस Iceberg ने आखिरी यात्रा बना दिया था, ये Iceberg उससे कई फ़ीट बड़ा है. हालांकि Titanic वाला हीरो और उसकी प्रेमिका आपको यहां नहीं मिलेंगे.

इस Iceberg की तस्वीरें Social Media पर Viral हो रही हैं. Ferryland के बाशिंदो के लिए ये कमाई का अच्छा मौका है क्योंकि इसे देखने वालों में Tourists सबसे ज़्यादा हैं.

आप भी देखिए, विशालकाय Iceberg की तस्वीरें.

लोगों की उमड़ती भीड़

इसकी विशालता का अंदाज़ा इस फ़ोटो से लगाया जा सकता है.

Source: Bored Panda