ICSE बोर्ड की 6वीं क्लास की किताब में छपी मस्जिद की एक तस्वीर को लेकर, इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. किताब में छपी तस्वीर के मुताबिक, मस्जिद को ध्वनि प्रदूषण का कारण बताया गया है. इस विवादित तस्वीर को लेकर गुस्साए लोगों ने प्रकाशक से माफ़ी मांग, किताब के मौजूदा संस्करण से तस्वीर हटाने की मांग की है.

सेलिना पब्लिशर्स की 6वीं क्लास की विज्ञान की किताब में ध्वनि प्रदूषण पर एक चैप्टर है. इसमें कार, ट्रेन, प्लेन के साथ मस्जिद की तस्वीर छपी है. इन तस्वीरों के सामने एक शख़्स को आवाज़ से परेशान होकर, अपने कान बंद करते दिखाया गया है.

वहीं मामले पर अब तक, ICSE बोर्ड के अधिकारियों की तरफ़ से किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन प्रकाशक ने तस्वीर के लिए क्षमा मांगी है. प्रकाशक हेमंत गुप्ता ने कहा, ‘हम सभी को बताना चाहते हैं कि किताब के अगले संस्करणों में इस तस्वीर को हटा दिया जाएगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘किताब के पेज नंबर 202 पर छपी तस्वीर एक किले के हिस्से से मेल खाती है, अगर इस तस्वीर से किसी की भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं माफी मांगता हूं.’