थोड़े से वक़्त में वेबसाइट हैक कर के IIT- इंदौर के छात्रों ने एक ग्लोबल प्रतियोगिता में 8वां रैंक हासिल किया. दरअसल, ‘New York University’ ने जागरूकता लाने के लिए एक साइबर सिक्योरिटी प्रतियोगिता (Cyber Security Competition and Awareness) आयोजित की थी.

The Federal

IIT इंदौर के PRO, सुनील कुमार ने बताया, 

ByteBandits की टीम में विष्णुनारायण के.आई, मृगांक कृष्ण, वैभव आनंद और सार्थक जैन हैं और उन्होंने हमारे इंस्टीट्यूट को गर्व महसूस करवाया है .

Free Press Journal के मुताबिक़, ‘IIT रुड़की’ ने इस प्रतियोगिता में 14वां रैंक हासिल किया. वहीं ‘अमृता विश्व विद्यापीठ’ अमृतापुरी की टीम ने 16वां रैंक हासिल किया.

The Print

‘Cyber Security Competition and Awareness’ एक बहुत बड़ी साइबर सिक्योरिटी और अवेयर्नेस की प्रतियोगिता है. ये प्रतियोगिता बीते 7 नवंबर को आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग टीम्स को साइबर सिक्योरिटी की समझ का प्रदर्शन करना पड़ता है.