पिछले कई महीनों से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की वजह से लगभग 100 करोड़ जानवर मारे जा चुके हैं. इसके अलावा इस आग का असर वहां के जन-जीवन भी बहुत बुरा हुआ है. वहां की एयर क्वालिटी अत्यंत ख़राब हो चुकी है. हम इंटरनेट पर हर रोज़ इस आग की चपेट में आए मासूम जानवरों की दिल दहला देने वाली तस्वीरें और वीडियो देख और शेयर कर रहे हैं. जहां एक तरफ़ एक बहुत बड़ा हिस्सा जल रहा है, वहीं ऐसी भी ख़बरें हैं कि कुछ हिस्से दोबारा से सही हो रहे हैं.
इंटरनेट पर लोग उन जले हुए पेड़ों और जंगलों में से दोबारा जीवन उतपन्न होने की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
ये सभी तस्वीरें लगातार आ रही तबाही की तस्वीरों के बीच एक राहत और उम्मीद की किरण लेकर आ रही हैं.
Murray Lowe नामक ऑस्ट्रेलिया के एक निवासी ने फेसबुक पर ये तस्वीरें शेयर की हैं.
Lowe ये सभी तस्वीर बेच रहें है जिससे मिलने वाले रुपयों को वो आग की चपेट में आए जीवों की मदद करने में लगाएंगें.
इंटरनेट पर और भी लोग ऐसी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
Regrowth is already showing in the Blue Mountains after the #bushfires. pic.twitter.com/JM8oWXHH3m
— Bianca Nogrady (@BiancaNogrady) January 8, 2020
इन जगहों पर दोबारा से जीवन देख कर बेहद ख़ुशी हो रही है.