लोग आजकल कोरोना को ऐसे इग्नोर कर रहे हैं जैसे आपका क्रश आपके मैसेज को, एक बार को क्रश का रिप्लाई आ भी जाए लेकिन इन लोगों के अंदर समझ नहीं.
बोल-बोल कर थक गए हैं सब कि कोरोना गया नहीं है, मास्क लगाओ, सामाजिक दूरी का ध्यान रखो लेकिन नहीं ‘कोरोना को क्या ही पता चलेगा?’
हम कुछ जगहों की ऐसी ही तस्वीरें लेकर आए हैं जहां कोरोना के नियमों का बिलकुल पालन नहीं किया जा रहा है. आप कृपया इन तस्वीरों को देखें और समझें कि ये भीड़ आपके और आपके चाहने वालों के लिए जानलेवा हो सकती है.
1. APMC बाज़ार, सोलापुर, महाराष्ट्र

2. दिल्ली में बस पर चढ़ते लोग
ADVERTISEMENT

3. प्रयागराज में हुए माघ मेला के दौरान नदी में डुबकी लगाते लोग

4. दिल्ली मेट्रो में सिक्योरिटी चेक के दौरान लोगों की भीड़

5. मुंबई के लोकल ट्रेन में सफ़र करते लोग

6. पटना की सब्ज़ी मंडी

7. बंगाल में चुनावी रैली
ADVERTISEMENT

8. लुधियाना में महाशिवरात्रि से पहले निकाली गई शोभा यात्रा में कलाकार प्रदर्शन करते हुए

9. पटना में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का पालन किए बिना पंजीकरण काउंटर पर लगी लोगों की भीड़

10. मुंबई में अपने पूर्वजों का पिंड दान करते वक़्त नहीं रखा गया कोरोना का ध्यान

सुधर जाओ!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़