ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित सिमिलिपाल (Similipal National Park) एक नेशनल पार्क और टाइगर रिज़र्व दोनों है. सिमिलिपाल, जिसका नाम ‘सिमुल’ (रेशम कपास) पेड़ से लिया गया है. मयूरभंज जिले में 5,569 वर्ग किलोमीटर इलाक़े में फैला सिमिलिपाल एशिया का दूसरा सबसे बड़ा जैव मण्डल (Biosphere) है. इसका केवल टाइगर रिज़र्व 2,750 वर्ग किलोमीटर इलाक़े में फैला हुआ है. 

पिछले 2 हफ़्ते से इस जंगल में आग लगी हुई थी. आग बुझाने के काम में 1,000 से भी अधिक वन और फ़ायर फ़ाइटर्स लगे हुए थे. मगर हाल ही में हुई बारिश के बाद आग पर काफ़ी हद तक क़ाबू पा लिया गया है.

जंगल में लगी ये आग कितनी भयानक है ये आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं:

twitter
twitter
twitter
twitter
twitter
twitter

देखिए, आग बुझने के बाद का नज़ारा:

twitter
twitter
twitter
twitter

सिमिलिपाल भारत के पुराने टाइगर रिज़र्व में से है.