पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, इमरान ख़ान ने ट्विटर पर सभी को Unfollow कर दिया है. Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने अपनी पत्नी, Jemima Goldsmith को भी Unfollow कर दिया है. Goldsmith पेशे से फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं और इमरान की पूर्व पत्नी हैं. 

Vanity Fair

बीते सोमवार को पाकिस्तान के ट्विटर यूज़र्स का ध्यान, इमरान ख़ान के ट्विटर अकाउंट पर पड़ी. लोगों ने देखा कि @ImranKhanPTI अकाउंट किसी को भी Follow नहीं कर रहा.  

Dawn

इमरान ने 2010 में ट्विटर प्रोफ़ाइल बनाई थी और उनके 12.9 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. अब पाकिस्तान के पीएम ने इतना बड़ा क़दम उठा लिया तो ट्विटर सेना का शांत न बैठना लाज़मी है. ट्विटर सैनिकों को इस बात से भी आपत्ति हो गई कि इमरान ने Jemima Goldsmith को कैसे अनफ़ॉलो कर दिया.  

फ़िलहाल ये साफ़ नहीं है कि इमरान ने ये क़दम क्यों उठाया. ख़ैर, लोगों की प्रतिक्रिया दे लीजिए-