बीते तीन सालों में दिल्ली में रहने वाले सांसद और विधायकों के घरों से चोरी के कई मामले सामने आए हैं. इनकी संख्या करीब 73 के आस-पास है. सबसे हैरानी की बात ये है कि इन चोरियों में अभी तक मात्र 26 लोगों की ही गिरफ़्तारी हो पाई है.
लोक सभा में उठे सवाल के बाद दिल्ली के गृह मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, साल 2014 में करीब 24 मामले सामने आए थे, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया था.
वहीं साल 2015 में चोरी की संख्या बढ़ कर 29 हो गई, जिसमें 12 लोगों को हिरासत में लिया गया, वहीं 2016 में 19 मामले पुलिस रिकॉर्ड में चढ़ाए गए. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया गया.
इतना ही नहीं इस साल अभी तक चोरी के ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि साऊथ एवेन्यु और नॉर्थ एवेन्यु में सांसद और विधायकों के घरों की सुरक्षा के लिए ख़ास पुलिस स्टेशन हैं, लेकिन हर बार चोर अपना काम बखूबी कर जाते हैं.
जब सांसद और विधायकों के घरों का ये हाल है, तो फिर आम जगहों के बारे में हम सोच ही सकते हैं. चोरों के अंदर से पुलिस का डर ख़त्म होता दिख रहा है. इस पर जल्द ही सरकार को कुछ कड़े फ़ैसले लेने पड़ेगें, वरना कहीं ये चोर पूरा शहर न लपेट जाएं.