11 दिसंबर को जयपुर में पंचायत समितियों व ज़िला परिषदों के चुनाव होंगे. जयपुर नगर निगम में इनकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इन चुनावों में कुल 33 ज़िलों में से 16 ज़िलों की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं, जिसमें जयपुर का नाम भी शामिल है. यानी भविष्य में जयपुर की मेयर और ज़िला प्रमुख की कुर्सी पर महिलाओं का राज होगा.

rajasthan

जयपुर नगर निगम के इतिहास में ये पहली बार होगा जब दोनों ही महत्वपूर्ण पद महिलाएं संभालेंगी. ज़िला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह ने बताया कि इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. 3 दिसंबर तक नाम वापसी होगी. 4 दिसंबर को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे और 11 दिसंबर को मतदान होगा.

patrika

13 दिसंबर को मतगणना होने के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. प्रधान व ज़िला परिषद के अध्यक्ष का चुनाव 20 दिसंबर को होगा. जयपुर ज़िला परिषद में 51 सदस्य चुने जाएंगे.