प्रदूषण और कचरे की तस्वीरों में जो वस्तु सबसे ज़्यादा उभर कर आती है, वो है प्लास्टिक की बोतल. ये बोतलें हमारे शरीर और वातावरण के लिए बहुत नुकसानदायक हैं.

प्लास्टिक की पानी बोतल की बिक्री कम करने के लिए तिरुवनंतपुरम के जिला प्रशासन ने कहा है कि अब लोग अपनी पानी की बोतल किसी भी होटल से फ़्री में भर सकते हैं. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक केरल होटल एंड रेस्ट्रो एसोसिएशन के जिला अधिकारियों ने कहा कि सभी होटल जल्द ही पब्लिक के लिए फ़्री में पानी की व्यवस्था करेंगे.

जिला कलेक्टर के.वासुकी ने कहा कि “होटल के मालिकों को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहिए. पब्लिक को फ़्री में पानी पिलाने का फ़ैसला पर्यावरण को काफ़ी मदद देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘हरिथा केरलम मिशन और सुचितवा मिशन’ ऐसे होटलों को ग्रीन हॉस्पिटैलिटी का सर्टिफ़िकेट भी देगा.

पानी भरने की व्यवस्था होटल के बाहर की जाएगी, जहां लोग दिन भर में कभी भी पानी भर सकेंगे. कमेटी प्लास्टिक को कम करने के लिए और भी तरीके ख़ोज रही है ताकि पर्यावरण को इको-फ्रेंडली बनाया जा सके.