प्रदूषण और कचरे की तस्वीरों में जो वस्तु सबसे ज़्यादा उभर कर आती है, वो है प्लास्टिक की बोतल. ये बोतलें हमारे शरीर और वातावरण के लिए बहुत नुकसानदायक हैं.

Reuters

प्लास्टिक की पानी बोतल की बिक्री कम करने के लिए तिरुवनंतपुरम के जिला प्रशासन ने कहा है कि अब लोग अपनी पानी की बोतल किसी भी होटल से फ़्री में भर सकते हैं. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक केरल होटल एंड रेस्ट्रो एसोसिएशन के जिला अधिकारियों ने कहा कि सभी होटल जल्द ही पब्लिक के लिए फ़्री में पानी की व्यवस्था करेंगे.

Reuters

जिला कलेक्टर के.वासुकी ने कहा कि “होटल के मालिकों को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहिए. पब्लिक को फ़्री में पानी पिलाने का फ़ैसला पर्यावरण को काफ़ी मदद देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘हरिथा केरलम मिशन और सुचितवा मिशन’ ऐसे होटलों को ग्रीन हॉस्पिटैलिटी का सर्टिफ़िकेट भी देगा.

The Better India

पानी भरने की व्यवस्था होटल के बाहर की जाएगी, जहां लोग दिन भर में कभी भी पानी भर सकेंगे. कमेटी प्लास्टिक को कम करने के लिए और भी तरीके ख़ोज रही है ताकि पर्यावरण को इको-फ्रेंडली बनाया जा सके.

Feature Image: Pouting In Heels