लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों को लेकर सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका में भी बराबर का जोश देखने को मिल रहा है. अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोग भी चुनाव नतीजों को लेकर बेहद उत्साहित हैं. 

youtube

अमेरिका के Minnesota राज्य में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के उत्साह का अंदाज़ा इसी बात से लगाया सकता है कि लाइव चुनाव नतीजे देखने के लिए Minneapolis शहर के एक सिनेमा हॉल को ही बुक कर लिया.  

news18.com

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी समर्थक और पेशे से आईटी प्रोफ़ेशनल रमेश नूने ने राज्य में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के लिए एक सिनेमा हॉल में ये व्यवस्था की, ताकि लोग लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों को लाइव देख सकें. 

rediff.com

रिपोर्ट के मुताबिक़, 150 से अधिक लोगों ने इस महा संग्राम को लाइव देखने के लिए टिकेट ख़रीदी. एक टिकेट की कीमत 15 डॉलर यानि कि 1035 रुपये रखी गई थी.  

thehindu

इसके अलावा भी ओवरसीज फ़्रेंड्स ऑफ़ बीजेपी (ओएफ़बीजेपी) द्वारा नतीजों के लिए अमेरिका के कई राज्यों जैसे टेक्सस, फ़्लॉरिडा, वॉशिंगटन डीसी, कैलिफ़ोर्निया में भी इसी तरह के इंतज़ाम किये हुए थे.