देशभर में आये दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार की घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं. उचित करवाई न होने के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं.  

economictimes

पिछले दिनों बेंगलुरु में एक महिला को उस वक़्त एक शर्मनाक हादसे से गुज़रना पड़ा, जब वो घर पर अकेली थीं.  

reacho.in

दरअसल, महिला ने फूड डिलीवरी ऐप Swiggy से खाना ऑर्डर किया था. जब डिलीवरी बॉय खाना लेकर आया, तो महिला को शर्मनाक हरकत का सामना करना पड़ा.  

chennai

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक़, डिलीवरी बॉय जब खाना लेकर आया, तो उसने महिला से यौन संबंध बनाने की मांग कर दी. बेशर्मी की हद तो तब पार हो गई जब महिला ने इसकी शिकायत की तो Swiggy ने महिला को 200 रुपये के कूपन के साथ सॉरी लिखकर भेजा.  

livemint

दरअसल, महिला ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई इस घटना का ज़िक्र करते हुए लिखा कि ‘जब डिलीवरी बॉय खाना लेकर आया, तो उसने मुझसे यौन संबंध बनाने की मांग की. इसके बाद मैं बेहद घबरा गई और तुरंत उसके हाथ से फ़ूड पैकेट छीनकर दरवाज़ा बंद कर दिया. मैं घर में अकेली थी इसलिए जब फ़ूड पैकेट को खोल रही थी तो उसमें रखे खाने को खाने से भी डर लग रहा था’.

जब महिला ने इस पूरे वाक़ये को सोशल मीडिया पर शेयर किया तब जाकर Swiggy ने डिलीवरी बॉय के खिलाफ़ एक्शन लेने की बात की.