रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ होने के कारण गुरुवार के दिन राजधानी दिल्ली में आसमान पतंगबाज़ी से गुलज़ार था. लेकिन इस पतंगबाज़ी के चलते एक घर का चिराग भी बुझ गया.
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में पतंग के तेज़ मांजे से एक बाइक सवार की गर्दन बुरी तरह से कट गई. घाव इतने गहरे थे कि इस शख़्स की मौके पर ही मौत हो गयी.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी 28 वर्षीय सिविल इंजीनियर मानव शर्मा बाइक से अपनी दो बहनों के साथ, बड़ी बहन के घर से रक्षाबंधन मनाकर लौट रहा था. तभी हरि नगर के पास मानव की गर्दन में पतंग का मांजा लिपट गया. मांजा इतना तेज़ था कि मानव का गला बुरी तरह कट गया.
इसके तुरंत बाद मानव को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन ख़ून ज़्यादा बह जाने से डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पश्चिम विहार के बुद्ध विहार निवासी मानव शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर की नौकरी करता था.
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक़, कांच युक्त मांजे से मानव का गला बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया था. यहां तक कि उनकी विंडपाइप में भी गहरे घाव हो गए थे, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.