23 अक्टूबर 2020 का दिन न्यूयॉर्क में बसे पंजाबियों और भारतीयों के लिए गौरवशाली रहा. इस दिन न्यूयॉर्क की एक गली का नाम वहां रह रहे पंजाबी समुदाय के सम्मान में 'पंजाब एवेन्यू' रखा गया. इससे न्यूयॉर्क में रह रहे पंजाबी समुदाय के लोगों को नयी पहचान भी मिली.
दरअसल, न्यूयॉर्क के Richmond Hill में सैंकड़ों पंजाबी रहते हैं. इस इलाके के डवलेपमेंट में उनका बहुत बड़ा योगदान है. इस समुदाय के सम्मान में ही यहां कि 101 Avenue को पंजाब एवेन्यू उपनाम दिया गया है.

यहां पर Lefferts Boulevard और 113 Street के बीच दो गुरुद्वारे भी मौजूद हैं. यही नहीं इलाके में बहुत से पंजाबी व्यापारियों की दुकानें भी हैं. इसके उद्घाटन समारोह में नगर परिषद के सदस्य David Weprin, Gurdwara Sikh Cultural Society के सदस्य और अन्य मशहूर हस्तियां शामिल हुए.

इस कार्यक्रम को कई देसी और विदेशी मीडिया ने भी कवर किया था. CBS New York के अनुसार, पंजाबी समुदाय को ये सम्मान दिलाने में David Weprin और कई दक्षिण एशियाई समुदायों का बहुत बड़ा योगदान है. वो पिछले 2 साल से इसके लिए प्रयास कर रहे थे. इसके लिए लगातार न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल को प्रस्ताव भेजे गए थे.

सोशल मीडिया पर भी लोग इस ऐतिहासिक घटना को देख गदगद हो उठे. आप भी देखिए:
Good News for all Punjabi’s Worldwide....
— CA Amresh Vashisht (@caamresh) October 25, 2020
A New Street was named
“ Punjab Avenue “
on 24 October 2020. At Richmond Hill,
New York. USA .
Best Wishes to all... pic.twitter.com/9PsRtS715q
Meet me on Punjab Ave in Richmond Hill. The newest street co-naming in Queens. It'll be on 101 Ave between 111th st and 123rd st aka Little Punjab. pic.twitter.com/zUtl9wTgev
— Jagga Singh (@JaggaS1ngh) October 23, 2020
It's an honour the Punjabi community in Queens now have a street co-named Punjab Avenue. The goal was to celebrate the South Asian community's contributions to the Richmond Hill area. pic.twitter.com/p45rWSP8s8
— Amroz Maan (@MaanAmroz) October 24, 2020
Thank you to everyone that joined today’s celebration to unveil Punjab Avenue. It is important that we continue to celebrate the multicultural mosaic of our city! pic.twitter.com/ceyGHztuoM
— Adrienne Adams (@AdrienneEAdams) October 23, 2020