अफ़वाह कितनी ख़तरनाक हो सकती है, इसका जीता जागता नमूना आप महाराष्ट्र के पालघर में देख सकते हैं. अफ़वाह के चलते यहां उग्र भीड़ ने 2 बेगुनाह साधुओं समेत 3 लोगों की जान ले ली.
महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में जूना अखाड़े के दो साधुओं की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने अब 110 लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस द्वारा इन सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. 110 लोगों में 9 नाबालिग भी हैं. सभी आरोपियों को 30 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है, जबकि नाबालिगों को शेल्टर होम भेजा गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में रात के समय फ़सल काटने एवं बच्चा चुराने वाने गिरोह सक्रिय होने की अफ़वाह फैली हुई थी. इस दौरान जब सुशील गिरि वन विभाग के संतरी से बात कर ही रहे थे, तभी किसी ने उनके चोर होने की अफ़वाह उड़ा दी. इसके बाद दर्जनों लोगों की भीड़ दोनों साधुओं पर टूट पड़ी और पीट-पीटकर उनकी निर्मम हत्या कर दी.
इस दौरान सबसे शर्मनाक बात ये रही कि पूरी घटना 10 से 15 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई. आरोपियों ने साधुओं के साथ एक ड्राइवर और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. हमले के बाद साधुओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
दरअसल, सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद जब देशभर में इस बर्बरता के ख़िलाफ़ लोगों का गुस्सा फूटने लगा तो तब जाकर पुलिस ने वीडियो को आधार पर जांच के बाद 110 लोगों को चिन्हित करके उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज की. वीडियो में साफ़ तौर पर दिख रहा है कि गांववाले साधुओं पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर रहे हैं.
साधु-संतों ने की NSA लगाने की मांग
A video related to incident is viral on social media, in which it can be seen that villagers damaged car of the deceased using sticks, stones&other objects. Police reached spot immediately but still villagers continued to attack the three men: K Shinde,District Magistrate,Palghar pic.twitter.com/yyfn8bsEfL
— ANI (@ANI) April 19, 2020