लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर देशभर में आज जश्न का माहौल है. जश्न के इस माहौल के बीच कई जगहों से दुःख की ख़बरें भी आ रही हैं.
ओडिशा में चुनाव नतीजों से कुछ घंटे पहले 22 मई की रात कांग्रेस उम्मीदवार मनोज जेना पर जान लेवा हमला हुआ. मनोज ओडिशा के अस्का एसेंबली से कांग्रेस उम्मीदवार हैं.
बताया जा रहा है मनोज जेना बाइक में बैठकर अपने एक साथी अनिल कुमार के साथ कहीं जा रहे थे. तभी घात लगाए छः लोगों ने उनपर हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले मनोज को गोली मारी, फिर उनके गले पर धारदार हथियार से वार किया. मनोज को घायल करने के बाद हमलावर मौके से फ़रार हो गए.
Odisha: Unidentified assailants fired upon Congress candidate for Odisha’s Aska Assembly seat, Manoj Jena, in Berhampur earlier this evening. He has been admitted in a hospital at Berhampur. More details awaited. pic.twitter.com/L32D2CCQMf
— ANI (@ANI) May 22, 2019
इसके बाद बुरी तरह से घायल मनोज को बेरहामपुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जब मनोज की हालत बिगड़ने लगी, तो उन्हें भुवनेश्वर रेफ़र कर दिया गया. मनोज की जान अब भी ख़तरे में है.
#UPDATE: Manoj Jena is now being shifted to a hospital in Bhubaneswar, in an ambulance. https://t.co/jW96Jd3agz
— ANI (@ANI) May 22, 2019
इस हमले में मनोज के साथी अनिल के हाथ में भी एक गोली लगी है. हमलावरों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने हमलावरों को ढूंढने के लिए 2 टीम लगाई हैं.