लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर देशभर में आज जश्न का माहौल है. जश्न के इस माहौल के बीच कई जगहों से दुःख की ख़बरें भी आ रही हैं.  

kalingatv

ओडिशा में चुनाव नतीजों से कुछ घंटे पहले 22 मई की रात कांग्रेस उम्मीदवार मनोज जेना पर जान लेवा हमला हुआ. मनोज ओडिशा के अस्का एसेंबली से कांग्रेस उम्मीदवार हैं.  

thelallantop

बताया जा रहा है मनोज जेना बाइक में बैठकर अपने एक साथी अनिल कुमार के साथ कहीं जा रहे थे. तभी घात लगाए छः लोगों ने उनपर हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले मनोज को गोली मारी, फिर उनके गले पर धारदार हथियार से वार किया. मनोज को घायल करने के बाद हमलावर मौके से फ़रार हो गए.   

इसके बाद बुरी तरह से घायल मनोज को बेरहामपुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जब मनोज की हालत बिगड़ने लगी, तो उन्हें भुवनेश्वर रेफ़र कर दिया गया. मनोज की जान अब भी ख़तरे में है.  

इस हमले में मनोज के साथी अनिल के हाथ में भी एक गोली लगी है. हमलावरों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने हमलावरों को ढूंढने के लिए 2 टीम लगाई हैं.