जो बाइडेन ने बुधवार को अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति और कमला हैरिस ने पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप अब पूर्व राष्ट्रपति कहलाएंगे. ऐसे में दुनिया भर में डेमोक्रेट्स की जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
भारत भी इससे अछूता नहीं है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग बेहद अनूठे ढंग से अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे हैं. ख़ास तौर से कमला हैरिस के पैतृक गांव तमिलनाडु के थुलेसेंद्रपुरम में स्थानीय लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी हैं.
कमला हैरिस के पैतृक गांव को जाने वाली सभी सड़कों पर बधाई वाले पोस्टर लगे हुए हैं. महिलाओं ने उनकी सफ़लता का जश्न मनाने के लिए मिठाईंया बनाई हैं. लोगों ने मंदिर में प्रार्थना की और चॉकलेट्स बांटी हैं.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
#WATCH I Tamil Nadu: Locals in Thulasendrapuram, the native village of US Vice President Kamala Harris’ mother celebrated as she took oath of office. pic.twitter.com/xgL7NESyC8
— ANI (@ANI) January 20, 2021
9. ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर अमेरिका के शपथ समारोह को रेत पर उकेरा
#Inauguration2021 A historic moment. Best wishes to USA President-elect @JoeBiden and Vice President-elect @KamalaHarris . My SandArt at Puri beach in india. @BidenInaugural pic.twitter.com/g1Ew5uVWVh
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) January 20, 2021
10. भुवनेश्वर के रहने वाले आर्टिस्ट एल. ईश्वर राव ने एक बोतल में जो बाइडेन की कलाकृति बनाई
Odisha: L Eswar Rao, a Bhubaneswar-based artist, has crafted a miniature of US President-elect Joe Biden inside a glass bottle.
— ANI (@ANI) January 20, 2021
Joe Biden will take oath as the President of United States today. pic.twitter.com/4Wa52Dp9r8
11. पंजाब के आर्टिस्ट जगजोत सिंह रूबल ने जो बाइडेन और कमला हैरिस की पेटिंग की तैयार
12.
13. मुंबई के एक आर्ट टीचर सागर कांबली ने बिडेन और हैरिस की बनाई पेंटिंग
14. बिडेन, हैरिस और महात्मा गांधी की पेंटिंग को फ़ाइनल टच देते अहमदाबाद के आर्टिस्ट एजाज़ सैय्यद
15. चेन्नई की सड़कों पर ये भी नज़ारा देखने को मिला