कोरोना वायरस से बचना है तो मास्क ज़रूर लगाना है.
मगर कुछ लोग अभी भी बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे ही लोगों को सबक़ सिखाने के लिए फ़िरोज़ाबाद ज़िला प्रशासन और वहां की पुलिस ने एक योजना बनाई है.
‘मास्क की क्लास’ नामक इस प्लान में जो भी व्यक्ति मास्क नहीं पहनेगा उसको 500 बार ‘मास्क लगाना है’ लिखना होगा.
इस योजना में एक पुलिस अधिकारी, ज़िला प्रशासन का एक अधिकारी और एक डॉक्टर होगा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने रविवार को कहा,
“इस क्लास में उन लोगों को सबक़ सिखाया जाएगा जो बिना मास्क के बाहर घूमते पाए जाएंगे. इन लोगों को पुलिस की कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन उन्हें इस क्लास में 3-4 घंटे बैठाया जाएगा.”
SSP का कहना है कि कक्षा में, उल्लंघन करने वालों को सबसे पहले मास्क पहनने के लाभ और आवश्यकता के बारे में बताते हुए एक वीडियो दिखाया जाएगा. जिसके बाद उन्हें 500 बार ‘मास्क लगाना है’ लिखना होगा.
उन्होंने बताया कि अभियान तिलक इंटर कॉलेज से शुरू होगा और पुलिस अधीक्षक और सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा इसकी निगरानी की जाएगी.