National Investigation Agency(NIA) ने बीते बुधवार छापेमारी करके 10 लोगों को गिरफ़्तार किया. NIA ने दावा किया कि ये लोग आतंकी संगठन ISIS से प्रेरित थे और ये सिलसिलेवार धमाके की तैयारी कर रहे थे. इनके निशाने पर राजनेता भी थे. ये छापे दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर मारे गए थे.

Twitter

NIA के अनुसार, छापेमारी से स्थानीय तौर पर बनाया रॉकेट लॉन्चर, आत्मघाती हमले के लिए बनाए जाने वाले जैकेट को तैयार करने की सामग्री, टाइमर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए 112 अलार्म घड़ी बरामद किये गए. और हां, इसके साथ एक ‘सुतली बम’ का डब्बा भी बरामद किया गया है. इस वजह से ट्विटर पर लोग इस छापेमारी पर संदेह प्रकट कर रहे हैं.

Tweets.