अलीगढ़ के एक कचौड़ी वाले को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. ‘मुकेश कचौड़ी’ के मालिक को सालाना 60 लाख से ज़्यादा की कमाई करने के चलते ये नोटिस भेजा गया है.
कभी अलीगढ़ गए हों, तो तुर्कमान गेट के पास ही ‘मुकेश कचोड़ी भंडार’ ज़रूर देखा होगा. सुबह से लेकर शाम यहां कचौड़ी और समोसे खाने वालों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले कुछ समय से ‘कमर्शियल टैक्स विभाग’ को मुकेश कचौड़ी वाले की कमाई को लेकर शिकायतें मिल रही थीं. फिर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इस कचौड़ी वाले के पास की दुकान पर कई दिन बैठकर कचौड़ी और समोसे की सेल का आंकलन किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि दुकान की कमाई सालाना 60 लाख रुपए से एक करोड़ रुपए के बीच है. इसके बाद ही आयकर विभाग की टीम ने दुकान पर रेड मार दी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, मुकेश कचौड़ी वाले की सालाना कमाई 60 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए के बीच है. इसके मालिक ने दुकान को जीएसटी के तहत रजिस्टर भी नहीं कराया था.
कचौड़ी वाले को भरना होगा 1 साल का टैक्स
मामले की जांच कर रही ‘स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो’ के मुताबिक़, मुकेश कचौड़ी वाले ने इच्छापूर्वक आय और सभी ख़र्चों का ब्यौरा दे दिया है. उसे जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और एक साल का टैक्स भी चुकाना पड़ेगा.
जीएसटी कानून के मुताबिक़, 40 लाख रुपए या ज़्यादा के टर्नओवर वालों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है. इस दौरान दुकानों पर बनने वाले खाने पर 5 फ़ीसदी टैक्स लगाया जाता है.
मुकेश कचौड़ी के मालिक का कहना है कि, वो पिछले 12 सालों से दुकान चला रहे हैं. उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी.