भारत में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, देश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 24,248 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वही, 425 मरीज़ों की मौत हो गई.   

financialexpress

वर्तमान में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की कुल संख्या 6,98,233 हो गई है. साथ ही अब तक 19,703 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ रूस को पछाड़ते हुए भारत कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गया है. अमेरिका और ब्राज़ील के बाद सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित भारत में ही हैं.   

हालांकि, देश में कोरोना मरीज़ों का रिकवरी रेट 60 फ़ीसदी से ज़्यादा है. अब तक कुल 4,24,928 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. फ़िलहाल 2,53,519 एक्टिव केस हैं. ICMR के मुताबिक़, 5 जुलाई तक कुल 99,69,662 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं, रविवार को 1,80,596 टेस्ट हुए.   

thehindu

इस वक़्त देश में लगभग 1100 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस परीक्षण सुविधाएं प्रदान कर रही हैं, जिनमें सरकारी क्षेत्र में 786 और निजी क्षेत्र में 314 प्रयोगशालाएं हैं.  

राज्यों के हालात-  

-महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 6,555 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,06,619 हो गई है. वहीं, रविवार को राज्य में 151 मरीज़ों की मौत हुई है. सूबे में कुल 8,822 मरीज़ों की जान जा चुकी है. इसमें आधे से ज़्यादा मौतें अकेले मुंबई में हुई हैं. यहां अब तक 4,899 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.   

financialexpress

-तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4 हज़ार से ज़्यादा नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं. राज्य में कुल कोरोना पॉज़िटिव लोगों की संख्या बढ़कर 1,11,151 हो गई है. अकेले चेन्नई में 68 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ हैं. वहीं, राज्य में कुल 1,510 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है.  

-दिल्ली में 2,505 नए कोरोना मरीज़ मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के क़रीब पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 63 मौतों के बाद कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,067 पर पहुंच गई है.  

timesofindia

-केरल सरकार ने COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1 साल के लिए कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की है. इसका पालन सभी नागरिकों को करना होगा. इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर फ़ेस को कवर करना अनिवार्य है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी है, साथ ही शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग बुलाए जा सकते हैं. वहीं, गैर-कोरोना वाले अंतिम संस्कार में 20 से ज़्यादा लोगों के आने पर मनाही है. वहीं, तिरुवनंतपुरम में आज यानि सोमवार सुबह 6 बजे से ट्रिपल लॉकडाउन यानी ज्यादा प्रतिबंध एक हफ्ते तक लागू रहेंगे.   

-अब तक ये माना जाता था कि कोरोना एक व्यक्ति के खांसने या छींकने से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, लेकिन New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, सैकड़ों वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस कुछ दूर तक हवा में भी रह सकता है, जिससे इसके संपर्क में आए व्यक्ति के संक्रमित होने का ख़तरा होता है. ऐसे में वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को अपनी सिफ़ारिशों में संशोधन करने के लिए कहा गया है.