भारत की पहली मेड इन इंडिया सेमी-हाईस्पीड ट्रेन T-18 के बारे में तो आप जानते ही होंगे. 180 किलोमीटर की रफ़्तार से चलने वाली इस ट्रेन का इंतज़ार यात्री बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. अब ख़बर आई है कि दिल्ली-भोपाल के साथ ही इसे दिल्ली से वाराणसी रूट पर भी इस साल से चलाया जाएगा.
11 दिसंबर को हुई केंद्रीय रेल मंत्रालय की मीटिंग में इसका फ़ैसला लिया गया है. फ़िलहाल T-18 ट्रायल के लिए दिल्ली में है. मंत्रालय ने रेलवे के नॉर्थन, नॉर्थ-सेंट्रल और नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन को इसके लिए ज़रूरी तैयरियां कम से कम समय में पूरी करने का आदेश दिया है.
सूत्रों का कहना है कि इसे दिसंबर के आखिर में यात्रियों के लिए शुरू किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ़ लोग इसे मोदी सरकार की 2019 के चुनावों की तैयारियों से भी जोड़ रहे हैं. क्योंकि मोदी सरकार द्वारा दिल्ली- वाराणसी रूट पर सेमी हाई-स्पीड ट्र्रेन चलाने का वादा अभी अधुरा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ट्रेन Self-Propulsion Module पर बेस्ड है. मतलब इसे चलाने के लिए इंज़न की आवश्यकता नहीं होगी. पूरी तरह भारत में निर्मित इस ट्रेन का डिज़ाइन चेन्नई की Integral Coach Factory में तैयार किया गया है. ये ट्रेन आने वाले समय में शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस करेगी.
Feature Image Source: Siasat