धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वो कश्मीर है और अब ये स्वर्ग और ख़ूबसूरत बन गया है. यहां भारत का पहला और एशिया सबसे बड़ा इग्लू कैफ़े जो खुल गया है. ये कैफ़े कश्मीर के फ़ेमस हिल स्टेशन गुलमर्ग में खुला है.

गुलमर्ग में खुले देश के पहले इग्लू कैफ़े को Kolahoi Green Heights होटल ने बनवाया है. इस इग्लू की चौड़ाई 26 फ़ीट और ऊंचाई 15 फ़ीट है. इसे पूरी तरह से बर्फ़ से बनाया गया है.

कैफे में चाहे कुर्सी हो या टेबल, सब कुछ बर्फ़ से बना है. इस कैफे़ में 4 टेबल लगी हुई हैं, जिनपर 16 लोग आराम से बैठकर खाना खा सकते हैं. बर्फ़ से बनी कुर्सियों पर भेड़ की खाल का बिछौना डाला गया है. ताकी लोगों को प्राचीन ज़माने के इग्लू में रहने का एहसास हो सके.

यहां पर आप आराम से बैठकर चाय की चुस्कियां ले सकते हैं. कैफ़ में कश्मीर का फ़ेमस कहवा भी मिलता है. खाने में नॉनवेज और वेजिटेरियन दोनों तरह का खाना सर्व किया जाता है.

इग्लू अधिकतर ठंड़ी जगहों पर ही बनाए जाते हैं, जैसे फ़िनलैंड, स्विट्ज़रलैंड, कनाडा. भारत के लिए ये नया कॉन्सेप्ट है. बर्फ़ से बना हुआ ये कैफे़ पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है. पर्यटक इस इग्लू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
It was a pleasant experience to visit Igloo Cafe at Gulmarg,Kashmir pic.twitter.com/rpLsSiA7uX
— Basit Zargar (باسط) (@basiitzargar) January 27, 2021
I may act fine and all but deep down I want to visit that Igloo cafe in Gulmarg.
— Meme taeth. (@halalmarijuana) January 26, 2021
India, it’s time that you head over to Gulmarg, to experience a different dining scene in #Kashmir’s first Igloo café!
— Nausheen Khan (@DrNausheenKhan) January 25, 2021
Without having to travel to the Arctic’s you can find out how it feels to sit in snow chairs & ice tables.
I can’t get enough of the café scene!😮@reshii pic.twitter.com/366dpUMGtY
Asia’s large and India’s first Igloo Cafe setup in Gulmarg #Kashmir. pic.twitter.com/iDAXQoKJh8
— Sajjad Kargili (@Sajjad_Kargili) January 28, 2021
With the minimum temperature plummeting to minus 18 degree Celsius in north #Kashmir’s tourist hotspot #Gulmarg, a spherical 22-feet-wide and 15-feet-high igloo restaurant has become a major attraction among the tourists, more for selfies than food served inside. pic.twitter.com/bWPK7JZJ3H
— JammuKashmir5 (@JammuKashmir5) January 28, 2021
Inside-kashmirs-first-igloo-cafe-a-samavar-and-16-guests-sipping-kehwa. pic.twitter.com/9bA0MAC69Z
— Javid Dar (@JavidDa76383924) January 27, 2021
In video- Snow chairs to ice tables, Kashmir’s first Igloo cafe comes up at Gulmarg. Come enjoy the cuppa in the first Igloo cafe of Kashmir. #Kashmir #Snow pic.twitter.com/2VoSKlif9H
— Umar Ganie (@UmarGanie1) January 27, 2021
इग्लू कैफ़े मार्च तक सैलानियों के लिए खुला रहेगा. आप चाहें तो अभी से ही यहां जाने का प्लान बना सकते हैं.