Ookla ने अगस्त महीने में 145 देशों की मोबाइल इंटरनेट स्पीड का टेस्ट किया, जिसमें भारत का स्थान 131वां रहा.

Speedtest Global Index में पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया रहा, वहां मोबाइल की औसत इंटरनेट स्पीड 11Mbps दर्ज की गई है, जो लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया से दोगुनी है, ऑस्ट्रेलिया की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 66.45Mbps है.

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में अमेरिका भी टॉप टेन में रहा, उसकी औसत स्पीड 36.23Mbps दर्ज की गई और अमेरिका को 35वां स्थान दिया गया. इस लिस्ट में सबसे नीचे East Timor का नाम है, वहां औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 4.71Mbps है.
गौर करने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में भारत के पड़ोसी देशों का स्थान ऊंचा है. चीन, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत से आगे हैं.
भारत का औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 10.65Mbps है, जो पिछले साल के मुकाबले बेहतर हुआ है तब अगस्त महीने में भारतीयों के पास औसत 9.15Mbps का मोबाइल इंटरनेट स्पीड था.
श्रीलंका का रैंक 83वां है और वहां औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 22.04Mbps है. 23.04Mbps के साथ पाकिस्तान का स्थान 118वां है और 13.08Mbps के साथ नेपाल 130वें स्थान पर खड़ा है.