भारत ने सिर्फ़ चुनिंदा खेलों में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के कई खेलों में विश्वस्तरीय जीत हासिल की है. हाल ही में काठमांडू में आयोजित हुए ‘The World Games’ की Throwball प्रतियोगिता में भारत की पुरुष और महिला टीम प्रथम स्थान पर रही. भारत ने इन खेलें में पहली बार भाग लिया था.

The World Games, कनाडा के International Sports Council द्वारा आयोजित होता है, जिसमें 11 देशों के प्रतिभागी, 42 खेलों में भाग लेते हैं. इस खेल में भारत की महिला Throwball टीम ने पाकिस्तान को 15-13, 15 -12 से हराया, तो दूसरी तरफ़ पुरुष टीम ने बांग्लादेश को 15-13, 15-12 से हराया.

Throwball Federation of India के महासचिव नरेश मान ने दोनों टीम का बधाई देते हुए कहा-
इन खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत कर के जीत हासिल की है, मैं उम्मीद करता हूं कि ये भारत का नाम ऐसे ही रौशन करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि पुरुष टीम ने इससे पहले मलेशिया को सेमीफ़ाइनल में 15-9, 15-10 से हराया और महिला टीम ने भी मलेशिया को आखिरी चार स्टेज में 15-10, 15-11 से हराया था.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़