भारतीय सरकार और प्रधानमंत्री के सबसे बड़े मिशन, स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 की रैंकिंग आ गई है. इस बार इस लिस्ट में सबसे ऊपर है मध्यप्रदेश का शहर इंदौर. इस लिस्ट को शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है.

ये लिस्ट उन शहरों की है, जहां सबसे ज़्यादा स्वच्छता दिखी है. देश के करीब 434 शहरों के सर्वे के बाद ये रैंकिंग सामने आई है. पहले और दूसरे नम्बर पर मध्य प्रदेश के दो शहर हैं. पहला इंदौर और दूसरा भोपाल. वहीं विशाखापत्तनम को तीसरा स्थान मिला है.

sbm

देश की राजधानी दिल्ली को 7वां और पिछले साल पहला स्थान हासिल करने वाले मौसूर को पांचवा स्थान मिला है.

deccanchronicle

खुद प्रधानमंत्री के चुनावी क्षेत्र बनारस को 32वां स्थान हासिल हुआ है. वहीं यूपी का एक और शहर गोंडा को देश का सबसे गंदगी भरा शहर घोषित किया गया है.

सबसे साफ़ शहरों की टॉप 10 लिस्ट कुछ इस प्रकार है.

इंदौर

भोपाल

विशाखापत्तनम

सूरत

मैसूर

तिरुचिरापल्ली

दिल्ली

मुंबई

तिरुपति

वडोदरा

सबसे गंदगी भरे शहरों की लिस्ट भी जारी हुई है और वो इस प्रकार है

ख़ुरजा

शाहंजहांपुर

अबोहर

मुक्तसर

बहराइच

कटिहार

हरदोई

बागाह

भुसावल

गोंडा

स्वच्छ भारत अभियान में अब लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसका प्रमाण मिलता है कि लिस्ट में अपनी जगह बनाने और अच्छा स्थान हासिल करने के लिए नगर निगम और आम लोग सब मिल कर सफ़ाई की तरफ़ ध्यान दे रहे हैं. इससे सबसे बड़ा फ़ायदा देश को ही हो रहा है. आने वाले वक़्त में शायद भारत की एक साफ़ तस्वीर हम सब देख पाएं.