शनिवार की सुबह भारतीयों के लिए तीर के मैदान से एक बड़ी ख़ुशख़बरी ले कर आई. दरअसल, तीरंदाज़ी के फ़ाइनल मुकाबले में हिंदुस्तान ने कोलंबिया को हराते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
भारत की तरफ़ से मुकाबले में अभिषेक वर्मा, चिन्ना राजू श्रीथर और अमनजीत सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की. इस मुकाबले में भारत 226-221 अंकों के साथ जीत का बिगुल बजाया.
Indian Compound Team wins Gold Medal at the Archery World Cup!
Abhishek Verma, Amanjeet Singh and Chinna Raju Srither.Pic- @khel_India pic.twitter.com/sK1p4lZwZA— @ioa (@ioaindia) May 20, 2017
58-57 से पहले राउंड को शुरू करते हुए भारत ने ये बढ़त आखिरी राउंड तक बनाये रखी, जिसकी वजह से हिंदुस्तान इस आर्चरी वर्ल्ड कप को जीतने में कामयाब रहा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़