भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फ़ाइटर जेट्स ने LoC(Line Of Control) के पार जाकर आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी की है.


TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, वायुसेना के विमानों ने 1000 किलो बम गिराकर आतंकवादी ठिकानों का ख़ात्मा किया है. 

India Today

ANI के अनुसार, पाकिस्तान के F16 विमान भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों की तरफ़ बढ़ रहे थे मगर भारतीय वायुसेना की Formation को देखते हुए वे पीछे हट गए.

 

ANI के अनुसार भारतीय वायुसेना ने बालाकोटी, चाकोठी और मुज़फ़्फ़राबाद में एयर स्ट्राइक किया.  

भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सुबह 3:30 बजे आतंकी ठिकानों पर बमबारी की. इन एयर स्ट्राइक्स में जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहीद्दीन, लश्कर-ए-तौयबा के ठिकाने नेस्त-ओ-नाबूत होने की ख़बर है.


भारतीय वायुसेना और एरियल स्ट्राइक्स से जुड़ी अन्य ख़बरें हम आप तक लाते रहेंगे.