भारतीय सेना… ये दो शब्द किसी भी भारतीय के दिल में एक अलग एहसास जगा देते हैं. बहादुरी, शौर्य, वीरता को बयां करने के लिए किसी लेखक के कलम से शब्द कम पड़ जाएंगे पर जवानों की वीर गाथाएं कम नहीं होंगी.
‘भारतीय सेना ने तुरंत एक्शन लिया और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के ज़रिए पता लगाया कि वो मृत देह 7 साल के आबिद अहमद का शेख़ का है, जो लाइन ऑफ़ कन्ट्रोल के उस पार गिलगित क्षेत्र के Minimarg का रहनेवाला है. सोशल मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक आबिद 8 जुलाई से लापता है और शायद Burzil Nala में फ़िसल गया था.’
गुरेज़ के एसएचओ तारीक़ अहमद ने Indian Express से बातचीत में कहा,
बच्चे के शरीर को गुरेज़ के एक अस्पताल में रखा गया था.
बच्चे के शरीर को गलने से बचाने के लिए भारतीय सेना बुधवार को गुरेज़ से ही शरीर को पाकिस्तानी सेना को सौंपना चाहती थी पर पाकिस्तानी सेना कुपवाड़ा ज़िला में ऑफ़िशियल एक्सचेंज पोएंट, तीतवाल से ही शरीर लेना चाहती थी. ये जगह गुरेज़ से तकरीबन 200 किलोमीटर की दूरी पर है.
देर शाम पाकिस्तानी सेना का दिल पिघला और उन्होंने गुरेज़ से ही बच्चे के शरीर को स्वीकार करने का निर्णय लिया. भारतीय सेना की एक टीम उस पॉइंट तक पहुंची पर दूसरी तरफ़ से कोई जवाब नहीं मिला. बच्चे के शरीर को वापस अस्पताल ले जाया गया.
भारतीय सेना के इस कदम को सोशल मीडिया ने भी सलाम किया-
Dear n respected my #Indianarmy brothers. Ekhi tho dil hey kitna baar jithogey. Proud of army gods love u. Jai hind
— vinay kumar (@vinaykg26) July 11, 2019
Salute to all soldiers…great sir
— Archana gupta (@archabagupta12) July 11, 2019
जय हिंद इंडियन आर्मी जिंदाबाद 😍😍
— 😍 sagar mamidwar (@sagar_mamidwar) July 11, 2019
हम में और उनमें यही फर्क है और ये फर्क बना रहना चाहिए। बच्चे के लिए संवेदनाये। आपके लिए फक्र है।
— Dharmesh patel (@airbrushgujarat) July 11, 2019
Hat’s of to such a humane gestures it has brought together two villages divided by the Line of Control… and two countries shed their bitterness for humanity
— Anurag Gawde (@AnuragGawde) July 12, 2019