भारतीय सेना हर वक़्त अपने फ़र्ज को निभाने के लिए तैयार रहती है. फिर वो सरहद पर देश की सुरक्षा हो, या आपातकाल में देश के लोगों की हिफ़ाज़त. हर बार खुद को जोखिम में डाल कर भारतीय सेना के जवान हमें मुसीबत से निकालते आए हैं. एक बार फिर इसकी मिसाल दिखी कश्मीर में, जहां बाढ़ से पीड़ित लोगों को जवानों ने सही सलामत निकाला है.
साल 2014 की तरह एक बार फिर घाटी भारी बारिश और बाढ़ से ग्रसित है. पिछली बार सेना ने यहां से करीब 2 लाख लोगों को बचाया था और इस बार भी लोगों की आस भारतीय सेना पर ही है. झेलम का पानी लगातार बारिश के कारण बढ़ता जा रहा है, जिससे श्रीनगर और उसके आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हज़ारों जानें इस मुसीबत में फसी हैं.
ऐसे में सबसे विश्वसनीय संगठन, भारतीय सेना को सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. इस इलाके में रह-रह कर बर्फ़बारी और बारिश हो रही है, जिससे यहां के हालात और भी ख़राब हो गए हैं. सेना को भी इस कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
J&K: Heavy rain disrupts normal life, triggers flood-like situation in Srinagar. pic.twitter.com/zvhYJ70tHE
— ANI (@ANI_news) April 6, 2017
श्रीनगर के हालात इस कदर ख़राब हैं कि स्कूल और सारे सरकारी ऑफ़िस बंद कर दिए गए हैं. हॉस्पिटल्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
J&K: A RR (Rashtriya Rifles) battalion diverted overflowing drain with the help of sandbags after receiving distress call from Pattan area. pic.twitter.com/0pqb9ffQYA
— ANI (@ANI_news) April 6, 2017
भारतीय सेना पूरी ताकत से लोगों को बचाने में लगी हुई है. हर रोज़ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.
Image Source: ANI