भारत एक ऐसा देश, जहां अगर ट्रेन टाइम पर आ जाए तो ये ब्रेकिंग न्यूज़ होता है (यात्रियों और उनके रिश्तेदारों के लिए). टाइम से पहले पहुंचने पर तो यात्रियों की ख़ुशी का अंदाज़ा लगा लीजिए!
ऐसे देश की बुलेट ट्रेन सर्विस की कई ख़ास बातों में से एक जानते हैं क्या है? ‘सॉरी’…

National High Speed Rail Corporation (NHSRCL) ने भारत के बुलेट ट्रेन में ये सुविधा डालने का प्लैन बनाया है.
जापान की Shinkansen बुलेट ट्रेन नेटवर्क की तर्ज पर ही भारत में साबरमती से बांद्रा कुर्ला कॉम्पेल्क्स के बीच ट्रेन सर्विस शुरू की जाएगी. अचल ने आगे बताया,

जैसे ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म पर लोग ऐसे ही घूमते-फिरते हैं बुलेट ट्रेन के प्लेटफ़ॉर्म्स पर इसकी इजाज़त नहीं दी जाएगी. ये भी तय किया गया है कि एक तय वक़्त के बाद ही टिकट वाले यात्रियों को प्लेटफ़ॉर्म पर जाने की इजाज़त मिलेगी.
देखते हैं कब तक बुलेट ट्रेन के वीडियोज़ देखने को मिलेंगे क्योंकि बैठने के लिए तो काफ़ी सारा पैसा भी होना चाहिए!